Close

IND Vs ENG: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, बुमराह- अश्विन ने झटके 3-3 विकेट

विशाखापत्तनम। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में भारत ने जीत दर्ज की है। भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया है। इस जीत के साथ ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन रहे। भारत ने दूसरी पारी के आधार पर इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रनों पर ही सिमट गई।

 

इस दौरान टीम के लिए जैक क्रॉली ने 73 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के 209 रनों की बदौलत भारत ने 396 रन बोर्ड पर लगाए। पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड 253 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बोर्ड पर लगाकर इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे वो हासिल नहीं कर सके।

scroll to top