अक्षय तृतीया से पहले आज सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई है और ये निचले भाव पर मिल रहे हैं. सोने और चांदी में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 3 मई यानी कल अक्षय तृतीया है और इस दिन सोने-चांदी या अन्य वस्तुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है और ये माना जाता है कि इस दिन खरीदे गए सामान का क्षय नहीं होता.
एमसीएक्स पर सोना और चांदी के दाम
एमसीएक्स पर सोना 674 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर बना हुआ है. आज सोना 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 51,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने का ये कारोबार जून वायदा के लिए देखा जा रहा है.
चांदी में 900 रुपये से ज्यादा की गिरावट
एमसीएक्स पर आज सोने के साथ साथ चांदी के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है और चांदी काफी सस्ती बिक रही है. चांदी के कारोबार में आज 911 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखा जा रही है. चांदी में आज 1.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 62645 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है और ये रेट मई कारोबार के लिए है.
दिल्ली-मुंबई में सोने के रेट
दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 1190 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने के रेट आज 1280 रुपये की गिरावट के साथ 51510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं.
मुंबई में सोना कितना सस्ता
मुंबई में भी सोना आज सस्ता मिल रहा है और 22 कैरेट सोने का दाम 1190 रुपये कम होकर 47200 के रेट पर मिल रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 1280 रुपये सस्ता होकर 51510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें- इस साल अक्षय तृतीया पर बढ़िया खरीदारी की उम्मीद, 2019 का आंकड़ा हो सकता है पार
One Comment
Comments are closed.