Close

आईपीएल 2021: KKR और RCB का मैच टला, इन दो खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव, अन्य 5 भी बीमार

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होने वाल आईपीएल मैच रीशड्यूल किया जाएगा. दो खिलाड़ियों का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला हुआ है. सूत्रों के अनुसार, नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, पैट कमिंस सहित 5 खिलाड़ी बीमार बताए जा रहे हैं. मैच आज अहमदाबाद में होने वाला था.

टी 20 टूर्नामेंट के इस सीजन में 29 मैच खेले जा चुके हैं. इसका आयोजन बायो सिक्योर एनवायरमेंट में किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों पर बाहर आने-जाने की मनाही सहित कई तरह के प्रतिबंध लगे होते हैं. हालांकि अभी तक के किसी मैच में कोई बाधा नहीं आई थी. आईपीएल या फिर बीसीसीसीई की तरफ से इस पर फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही बायो बबल के नियम और कड़े कर किए थे. खिलाड़ियों के हर पांच दिन में कोरोना टेस्ट की बजाए समय सीमा दो दिन कर दी थी और आईपीएल का हर दो दिन में कोरोना टेस्ट कराने की बात कही थी.

बीसीसीआई ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के होटल के बाहर खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी थी. आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन ने कहा था कि कि पहले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले कुछ होटल से खाना मंगाने की अनुमति दी गई थी पर अब यह सुविधा ले ली गई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे से अहमदाबाद होना था इस सीज़न में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होती. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और वो 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता को सात मैचों में अब तक केवल दो ही जीत मिली है और वो प्वाइंट टेबल में नीचे से दूसरा स्थान यानी सातवें नंबर पर है.

 

ये भी पढ़ें –ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में प्रोनिंग करेगा खास मदद, जानें कैसे करनी होगी ये प्रक्रिया

One Comment
scroll to top