Close

आज का पंचांग :ज्येष्ठ मास की पंचमी, बुधवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष

पंचांग के अनुसार 10 मई 2023, बुधवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा आज धनु राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग

आज के पंचांग के अनुसार 10 मई 2023, को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी की तिथि है. जो दोपहर 1 बजकर 51 मिनट तक रहेगी. इसके बाद ज्येष्ठ मास की षष्टी की तिथि आरंभ होगी. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है.

10 मई 2023 को पंचांग के अनुसार ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. मूल नक्षत्र 20वां है. यह नक्षत्र धनु राशि में आता है. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति उत्साही होते हैं. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का मूल अर्थ जल्द विजय प्राप्त करना या पराजित होना होता है. पूर्वाषाढ़ानक्षत्र का स्वामी शुक्र है. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र हांथी दांत तथा हांथ पंखे जैसा प्रतीत होता है.

आज का राहुकाल
पंचांग के अनुसार 10 मई 2023, रविवार को राहुकाल दोपहर: 12 बजकर 17 मिनट से दोपहर: 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

आज का मंत्र
गजाननं भूतगणादिसेवितम कपित्थजम्बू फल चारू भक्षणं।
उमासुतम शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम।।
आगच्छ भगवन्देव स्थाने चात्र स्थिरो भव।
यावत्पूजा करिष्यामि तावत्वं सन्निधौ भव।।

scroll to top