छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस अब कहर बनकर टूट रहा है। खासकर दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद में कई ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। रविवार को दुर्ग जिले में 6 ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को सेक्टर-9 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन मरीजों में एक BSP कर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों को नाक काटनी पड़ गयी। फिलहाल बीएसपी कर्मी की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है।
अब तक ब्लैक फंगस से छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हो चुकी है। बीएसपी कर्मचारी के परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही वो कोरोना से स्वस्थ्य हुए थे, जिसके बाद वो ब्लैक फंगस की चपेट में आ गया। पहले उसने आंख के चिकित्सक से संपर्क किया, बाद में उसे नाक के विशेषज्ञ के पास रेफर किया गया। डाक्टरों ने नाक काटकर ब्लैक फंगस को हटाया।
सेक्टर 9 अस्तपाल में 9 ब्लैक फंगस के मरीज मिले थे। वहीं रायपुर के अलग-अलग अस्तपाल में 50 से ज्यादा केस मिले हैं,जिनमें से 30 मरीज एम्स में भर्ती है।
ये भी पढ़ें –सम-विषम के साथ लेफ्ट-राइट का भी फार्मूला होगा लागू, रायपुर में खुलेंगे सारे बाजार
One Comment
Comments are closed.