Close

सिरसा लोकसभा में प्रचार के दौरान तखती लेकर कुमारी शैलजा के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधायकों के नेतृत्व में सिरसा लोकसभा शहर में तखती लेकर चुनाव प्रचार कर कुमारी शैलजा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया l छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा , बीजेपी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर, अजय बंसल , शंकर लाल साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य को बर्बाद कर भ्रष्टाचार की जननी कुमारी शैलजा के ख़िलाफ़ सड़को में उतर कर प्रचार किया गया .बीते 27 साल तक सिरसा की जनता से दूर रहने वाली, पर्यटक की तरह राजनीति करने वाली को आम जनता को नुक्कड़ सभा के माध्यम से बताकर प्रचार किया .सिरसा लोकसभा क्षेत्र के माटी पुत्र जन जन की आवाज अशोक तंवर जमीनी नेता को चुनकर पुनः सांसद बनाए किसान मजदूर के हित में काम करने वाले नेता होंगे .

पूर्व विधायको ने शैलजा के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोलकर छतीसगढ़ में किए उनके कार्यों को क्रमशः बताकर कहा है की ऐसा कोई सगा नही जिसको ठगा नही, तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे, भ्रष्टाचारी की जननी जैसे तखती लेकर आम जनों को बताकर प्रचार किया गया यहां की जनता इनके झांसे में न आए अपील कर युवा दमदार नेता को सिरसा के सांसद निर्वाचित कर अशोक तंवर को नरेंद्र मोदी बीजेपी को मजबूत बनाने की अपील कर आह्वान किया है अलग अलग टोली बनाकर चंद्रशेखर शुक्ला, वाणी राव, अरूण सिंग , तुलसी साहू, अनिता रावते, आलोक पांडेय सहित अनेक नेता गण नुक्कड़ सभा लेकर प्रचार में जुटे है.

scroll to top