रायपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अंतर्गत मेड़तारोड़ –जोधपुर सेक्शन में खारिया खंगार- पीपाड़ रोड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य दोहरीलाइन कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा | विवरण इस प्रकार हैः-
15 एवं 22 जून 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जयपुर – अजमेर – मारवाड़ – जोधपुर होकर चलेगी | इस गाड़ी का ठहराव किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ दिया गया है। 11 एवं 18 जून 2022 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जोधपुर -मारवाड़ -अजमेर- फुलेरा होकर चलेगी | इस गाड़ी का ठहराव पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन,अजमेर किशनगढ़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बॉडी बिल्डर को मिला रजत पदक
One Comment
Comments are closed.