रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2 हजार 829 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के साथ 56 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक दिन में 5 हजार 97 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित केस की संख्या 9 लाख 59 हजार 544 है, जिसमें अब तक 8 लाख 93 हजार 285 मरीजों स्वस्थ्य हो चुके हैं.
प्रदेश में जिलेवार कोरोना संक्रमितों की बात करें तो रायपुर में 102, धमतरी में 101, बलौदाबाजार में 137, महासमुंद में 101, बिलासपुर में 85, रायगढ़ में 216, कोरबा में 106, जांजगीर में 178, मुंगेली में 128, सरगुजा में 240, कोरिया में 210, सूरजपुर में 202, बलरामपुर में 201, जशपुर में 162 मिले हैं. वहीं रायपुर में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा धमतरी में 4, बिलासपुर में 8, महासमुंद में 8, रायगढ़ में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 53 हजार 480 है, वहीं अब तक 12 हजार 779 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
एक तरफ जहां राज्य कोरोना की रफ्तारपर लगाम लग रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस की रफ्तार और बढ़ी रही है. अब तक 140 मरीजो में 5 लोगों मौत हो चुकी है. प्रदेशभर में 140 ब्लैक फंगस के मरीजों पाए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 41 मरीज दुर्ग में सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें – देश में 24 घंटे में 2.11 लाख नए कोरोना केस आए, 3847 संक्रमितों की हुई मौत
One Comment
Comments are closed.