Close

TRAIN ACCIDENT BREAKING:ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 233, 900 से ज्यादा लोग हुए घायल

नेशनल न्यूज़। हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई है। यह ट्रेन ओडिशा के बालासोर के करीब 10 किलोमीटर दूर हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई है। इस हादसे में अब तक करीब 233 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 900 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई गई एवं 900 लोगों के घायल होने की सूचना ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की तीन स्लीपर बोगियों को छोड़कर पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने वाले बोगियों की संख्या 18 बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य को शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। दोनों ट्रेनों की टक्कर के पीछे वजह खराब सिग्नल बताया जा रहा है।

scroll to top