Close

आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के अगले ही दिन आईसीआईसीआई बैंक ने दिया झटका, होम लोन से लेकर दूसरे सभी लोन पर बढ़ाई ब्याज दरें

आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट ( Repo Rate) बढ़ाने का असर अब सामने आने लगा है. निजी क्षेत्र की दूसरी बड़ी ICICI Bank ने होम लोन ( Home Loan) से लेकर कार लोन ( Car Loan)  समेत दूसरे सभी प्रकार के लोन पर  ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने लेंडिंग रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए इसे 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया है.

ICICI Bank ने महंगा किया कर्ज

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि बैंक का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स (ICICI Bank External Benchmark Lending Rate) (I-EBLR) आरबीआई के रेपो रेट से जुड़ा है. जिसके चलते अब आईसीआईसीआई बैंक का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स 8.60 फीसदी हो गया है. जो 8 जून, 2022 से लागू हो गया है. आपको बता दें कोई भी बैंक, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स से कम पर कर्ज नहीं दे सकती है. क्योंकि बुधवार 8 जून को आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर 4.40 फीसदी से 4.90 फीसदी कर दिया है इसलिए आईसीआईसीआई बैंक को कर्ज महंगा करना पड़ा है.

महंगी हो गई ईएमआई 

आईसीआईसीआई बैंक के  एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स (I-EBLR) में बढ़ोतरी के फैसले से होम लोन से लेकर कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन साथ एमएसएमई (MSME) के भी कर्ज लेना महंगा हो गया है. जो लोग होम लोन से लेकर दूसरे लोन लेने की सोच रहे हैं उन्हें ज्यादा ब्याज पर अब कर्ज मिलेगा तो जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है उनकी ईएमआई ( EMI ) अब महंगी हो जाएगी. बहरहाल आईसीआईसीआई बैंक के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि दूसरे बैंक भी कर्ज महंगा कर सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल से मिले मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, रायपुर में होगा इंटरनेशनल मुकाबला

One Comment
scroll to top