Close

आज का इतिहास 16 जून : 1963 में पहली बार एक महिला ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी.

इतिहास में 16 जून की तारीख में बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण घटना करीब 55 साल पुरानी है, जब रूस की एक महिला ने पहली बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. रूस की इस 26 वर्षीय महिला का नाम लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा था और उन्होंने रूस की राजधानी मॉस्को से अंतरिक्ष यान – वोस्टोक 6 में अपना सफर शुरू किया था.

1779: स्‍पेन ने ब्रिटेन के खिलाफ जंग का आगाज किया.

1911: न्यूयार्क में आईबीएम कंपनी की स्‍थापना. पहले इसका नाम कंप्यूटिंग टैब्यूलेटिंग रिकार्डिंग कंपनी था.

1925: राष्ट्रवादी नेता चितरंजन दास का निधन

1963: रूस की 26 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री लेफ्टिनेंट वैलेनटीना तेरेशकोवा ने वोस्तोक 6 के जरिए अंतरिक्ष की उड़ान भरी. वह अंतरिक्ष की अथाह गहराइयों की ओर रवाना हुई विश्व की पहली महिला थीं.

1979: सीरिया में मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ संघर्ष में 62 शेखों की मौत.

1992: ब्रिटेन की राजवधू डायना के जीवन पर लिखी गई एक किताब का विमोचन। राजकुमारी डायना पर विवादास्पद किताब का विमोचन। ‘डायना – ए ट्रू स्टोरी’ शीर्षक की इस पुस्तक में डायना को दुखी और असंतुलित बताया गया.

2008: कैलिफोर्निया में समलैंगिक जोड़े को शादी करने की इजाजत.

2012: चीन ने अंतरिक्ष यान शेनझौ 9 लांच किया.

2012: अमेरिकी वायुसेना का रोबोटिक बोइंग एक्स-37बी अंतरिक्ष यान अपना मिशन पूरा कर पृथ्‍वी पर वापस लौटा.

2012: बहुराष्ट्रीय शीतल पेय कंपनी कोका कोला ने म्यांमार में 60 वर्षों के बाद कारोबार शुरू किया.

scroll to top