Close

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राहुल गांधी का सरकार पर तंज़, बोले- ये योग दिवस है न कि

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए खास अंदाज़ में सरकार पर तंज़ कसा.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर हैशटैग के साथ लिखा, “ये योग दिवस है, न कि योग दिवस की आड़ में छिपने का दिन.”

आज ही राहुल गांधी ने एक खबर को साझा करते हुए केंद्र पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, “जीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार ये भी करने को तैयार नहीं. कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता!”

 

यह भी पढ़ें- मंहगाई के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी कांग्रेस, 24 जून को सोनिया गांधी ने बुलाई बड़ी बैठक

One Comment
scroll to top