Close

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री बघेल ने किया नमन

रायपुर। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री बघेेल ने इस अवसर पर अपने सन्देश में कहा है कि रानी दुर्गावती भारत की उन वीरांगनाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने शौर्य और साहस से वीरता की एक नई इबारत लिखी. उन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद न सिर्फ गोंडवाना साम्राज्य को सम्हाला बल्कि अपनी कुशलता से उसे सम्पन्न भी बनाया. रानी दुर्गावती ने मातृभूमि एवं आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. उनका साहस और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा.

 

यह भी पढ़ें- क्या आप नींद नहीं आने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

One Comment
scroll to top