Close

ईदगाह बकरीद त्यौहार की मुबारकबाद देने पहुंची डॉ लक्ष्मी लखन लाल ध्रुव

सिहावा। विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन सम्माननीय डॉक्टर लक्ष्मी लखन लाल ध्रुव आज नगरी मुस्लिम भाइयों के त्यौहार बकरीद के पावन अवसर पर ईदगाह स्थल पर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईदगाह की मुबारकबाद दी बकरीद इस्लामी पर्वों में दूसरा सबसे शुभ त्योहार है। इस साल 29 जून को बकरीद मनाया गया। दुनिया भर के मुसलमान इस त्योहार को दोस्तों और परिवार के साथ मनाते हैं। इस्लाम में बकरीद का खास महत्व है।

बकरीद को ईद उल-अजहा भी कहा जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस्लाम में ईद उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी का विशेष महत्व बताया गया है। इस्लाम धर्म में बकरीद को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में बकरीद काफी महत्वपूर्ण पर्व है। बकरीद के इस ख़ास मौके पर डॉ लक्ष्मी लखनलाल ध्रुव ने क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों को ईदुल अजहा बकरीद की मुबारकबाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी नगरी मस्जिद में क्षेत्रीय विधायक को अपने बीच पाकर मुस्लिम समुदाय के लोग हर्षित हुए

scroll to top