रायपुर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई। 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रायपुर आने वाली हैं। इसकी तैयारी को लेकर भी भाजपा की बैठक में चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, भाजपा संगठन महामंत्री पवन शाह भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया जाएगा
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, “रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बैठक आयोजित की थी। जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के भाजपा नेता शामिल हुए। बैठक में दो तीन विषयों पर चर्चा हुई है। 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी का रायपुर आगमन हो रहा है। 15 जुलाई को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी के साथ विधायकों और सांसदों का कार्यक्रम और बैठक होनी है। कुछ विशिष्ट डेलिगेशन जैसे-अनुसूचित जनजाति और अन्य समाज के विशिष्ट जन उनसे मिलने का भी समय तय कर रहे हैं। एक अद्भुत उत्साह है. पूरे देश में पहली बार अनुसूचित जनजाति की जो भूतपूर्व गवर्नर रहीं हैं, उनको सम्मान देने का काम हुआ है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति पद के लिए ना सिर्फ प्रत्याशी है, बल्कि राष्ट्रपति बनेंगी. उनका भव्य स्वागत किया जाएगा” ।
यह भी पढ़ें:- हरेली तिहार के दिन स्कूलों में आयोजित होगी गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता- भूपेश बघेल
One Comment
Comments are closed.