Close

सोने की कीमत में आया उछाल, जानें आपके शहर में गोल्ड का क्या है रेट

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत कोलकाता में आज सोने के दामों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, चन्नई और मुंबई में सोना और महंगा हो गया है. दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 46,910 रुपये और 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 110 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 50960 रुपये पर बनी हुई है.

चेन्नई में 22 कैरेट 45,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है

चेन्नई में सोने का भाव 310 रुपये की गिरावट के साथ 22 कैरेट 45190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, 24 कैरेट के सोने का भाव 340 रुपये की गिरावट के साथ 49,300 रुपये है. कोलकाता में सोना 22 कैरेट के 10 ग्राम पर 47,200 रुपए प्रति ग्राम है. वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट का भाव 49,900 रुपए है. मुंबई में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 180 रुपये की गिरावट के साथ 46800 रुपये है और 22 कैरेट सोने के 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा है.

दिल्ली में सिल्वर की कीमत 69,300 रुपये है

वहीं, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली में सिल्वर की कीमत 69,300 रुपये है और चेन्नई में सिल्वर 73,400 रुपये पर है. आपको बता दें, रोजाना तौर पर सिल्वर और गोल्ड के भाव में बदलाव आता है. बुलियन मार्केट के विशेषज्ञों के मुताबिक, भावों में बदलाव के कई कारण होते हैं. जैसे कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमतों में बदलाव, केंद्रीय बैंकों में स्वर्ण भंडार, ट्रेड वॉर समेत कई अन्य कारणों के चलते ये बदलते भाव देखने को मिलते हैं.

 

यह भी पढ़ें- कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है डब्ल्यूएचओ की मंजूरी, चीफ साइंटिस्ट ने कहा- वैक्सीन की एफिशिएंसी काफी ज्यादा

One Comment
scroll to top