Close

पश्चिम बंगाल : 19 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 697 बूथों पर आज होगा पुनर्मतदान

नेशनल न्यूज़। पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 697 बूथों पर सोमवार को पुनर्मतदान का आदेश दिया। उन्नीस जिलों में फैले इन सभी बूथों पर शनिवार को मतदान कराया गया था।
मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक बूथ (175) हैं जहां पुनर्मतदान होंगे, मालदा 110 के साथ दूसरे स्थान पर और नादिया 89 के साथ तीसरे स्थान पर है। कूच बिहार में 53 बूथ पर और उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मिदनापुर में 31, हुगली में 29, दक्षिण दिनाजपुर में 18, बीरभूम और जलपाईगुड़ी में 14-14, पश्चिम मिदनापुर में 10, बांकुरा और हावड़ा में आठ-आठ, पश्चिम में 8-8 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा।

जबकि बर्दवान में 6, पूर्व बर्दवान में 3, पुरुलिया 4 और अलीपुरद्वार एक मतदान केन्द्र पर मतदान कराया जाएगा। पुनर्मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे खत्म होगा। गौरतलब है कि शनिवार को हुए मतदान में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी।

scroll to top