Close

दुर्ग: अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिरी कार, तलाश में जुटा बचाव दल

दुर्ग, शिवनाथ नदी स्थित पुल से कार डूबने की खबर है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। जहां पर नदी में गिरे हुए लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इस समय शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है और इसमें काफी पानी भरा हुआ है । इसकी वजह से भी नदी में गिरे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं।

इधर पुलिस का कहना है कि उन्हें यह नहीं मालूम कि कार में कितने लोग सवार थे। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंच कर रेस्क्यू की जा रही है । वही शिवनाथ पास लोगों की भीड़ लग गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी।

शिवनाथ नदी में जलस्तर के बढ़ने से छोटे पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है, इसके बावजूद चालक ने कार को पुल पर चला दिया, जो तेज बहाव की वजह से नदी में गिर गई। सूचना पर एसडीआरएफ और नगर सेवा के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। तीन बोट और दो क्यूबा के साथ नदी में सुबह साढ़े 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक न तो कार का पता नहीं चला है, और न ही कार में सवार लोगों का।

 

यह भी पढ़ें:- कृषि महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए 475 सीटों और कॉलेजों का हुआ आवंटन

scroll to top