रायपुर, राजधानी में अंडरग्राउंड केबल इंग के दौरान जिओ कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिओ कंपनी के ठेकेदार ने तेलीबांधा थाने के सामने नगर निगम की मुख्य पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके कारण मंगलवार को नल खुलने के समय लाखों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो गया और हजारों घरों को पानी नहीं मिल पाया।
इतना ही नहीं इस पाइपलाइन की क्षतिग्रस्त होने के कारण बुधवार सुबह और शाम को 8 टंकियों से जुड़े इलाकों में रहने वाले लगभग 3 लाख लोगों को निगम के नलों से पीने का पानी नहीं मिलेगा। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार शाम तक पाइप लाइन के बनने का की संभावना है, लेकिन इसके बावजूद पानी की सप्लाई गुरुवार सुबह को ही सामान्य हो पाएगी।
कम्पनी के खिलाफ जुर्माना
वहीं नगर निगम मुख्यालय के अधिकारियों ने पाइप लाइन छतिग्रस्त करने वाली कम्पनी के खिलाफ जुर्माना के अलावा एफ आई आर दर्ज करने की बात कही है। पाइप लाइन फूटने से पास ही संचालित नर्सरी और दुकान संचालक को लाखों रुपए का नुकसान भी झेलना पड़ा है।
One Comment
Comments are closed.