Close

सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी इतने रुपये हुई सस्ती, जानें क्या हैं आज के भाव

देश में आज सोने की कीमत में गिरावट देखी गई, जिसके बाद 22 कैरट सोने की कीमत 47040 प्रति 10 ग्राम हो गई. कल सोने की कीमत 22 कैरेट सोने की कीमत 47,410 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं चांदी का भाव भी घटकर 67101 रुपये प्रति किलो पर आ गया.  आइए जानते हैं क्या है आज बड़े शहरों में सोने की कीमत.

अंतरराष्ट्री बाजार में ये है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी स्पॉट गोल्ड के दामों में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई. आज इसमें 0.18 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है और इसका रेट 1801.82 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है.

जानें अपने शहर में सोना-चांदी के दाम

मुंबई- 22 कैरेट सोना- 47,110 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना- 48,110 रुपये प्रति 10 ग्राम

दिल्ली- 22 कैरेट सोना- 47,010 प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना- 51,320 प्रति 10 ग्राम

चेन्नई-  22 कैरेट सोना- 45,290 प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना- 49,410 प्रति 10 ग्राम

बैंगलुरू- 22 कैरेट सोना- 44,890 प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना- 49,970 प्रति 10 ग्राम

कोलकाता- 22 कैरेट सोना- 47,740 प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना- 50,140 प्रति 10 ग्राम

 

 

यह भी पढ़ें- बायजूस ने अमेरिकी रीडिंग प्लेटफॉर्म एपिक का अधिग्रहण किया, 50 करोड़ डॉलर में की है डील

One Comment
scroll to top