Close

एसईसीएल परिवार की शुभी शर्मा सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 99.4 प्रतिशत के साथ राज्य में रहीं प्रथम

बिलासपुर। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परिक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। यह परिणाम एसईसीएल परिवार के लिए खुशियां लेकर आया। शुभी शर्मा ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा एवं संगीता शर्मा की पुत्री शुभी शर्मा ने परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर रहीं हैं।

ये रही विषयों में उपलब्धियां
उनकी उपलब्धियों में शुभी ने इंग्लिश कोर में 98 अंक, हिस्ट्री में 100 अंक, पोलिटिकल साईंस में 100 अंक, इकॉनॉमिक्स में 99 अंक एवं फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक हासिल किया है।

10वीं में हासिल की थीं 98 प्रतिशत अंक
प्रारंभ से ही मेघावी शुभी शर्मा ने कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड में 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया था। शुभी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों एवं मित्रों को दिया है। शुभी शर्मा की इस उल्लेखनीय सफलता पर एसईसीएल परिवार की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

scroll to top