Close

Mansoon Special Recipe:स्पाइसी स्वीट कॉर्न भेल

हरा धनिया 2 छोटे चम्मच बारीक कटा हुआ Green coriander 2 tsp finely chopped
नींबू का रस 1 छोटा चम्मच Lemon juice 1 tsp
कला नमक ¼ छोटा चम्मच Black salt ¼ tsp
साधा नमक ¼ छोटा चम्मच Salt ¼ tsp
चाट मसाला ½ छोटा चम्मच Chat masala ¼ tsp
लाल मिर्च पाउडर ¼ छोटा चम्मच Red chili powder ¼ tsp
बारीक सेव ¼ कप Nylon sev ¼ cup

स्वीट कॉर्न भेल बनाने की विधि
भेल किसे पसंद नहीं होती, पर आज हम बनाने जा रहे है एक अलग तरह की भेल जो की एक बहुत ही स्वादिष्ट और हैल्थी भेल है. आज हम बनाने वाले है स्वीट कॉर्न भेल. इसे स्नैक्स में बनाइये और चाय की चुस्कियों के साथ इसका मजा लीजिये. इसे बनाना तो बहुत ही आसान है. आपको बस स्वीट कॉर्न के दाने और कुछ मसाले चाहिए और बस यह स्वादिष्ट भेल खाने के लिए तैयार है.

० स्वीट कार्न भेल बनाने के लिए एक प्याले में उबल हुए कॉर्न के दाने लीजिये.
० फिर उसमे कटा हुआ प्याज, कटे टमाटर, हरा धनिया, नींबू का रस, काला नमक, साधा नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सारी चीजों को चम्मच से मिला दीजिए.

० स्वीट कार्न भेल बन कर तैयार है. इसे एक प्लेट में निकाल कर ऊपर से बारीक सेव डाल कर सभी को सर्व कीजिए और चटपटी स्वीट कार्न भेल का मजा लीजिए.

scroll to top