Close

रक्षा बंधन पर बने हैं तीन शुभ योग, भाई-बहन के लिए अति शुभ, जानें राखी बांधने की तिथि, मुहूर्त व महत्व

रक्षाबंधन का त्योहार बहन-भाई के बीच प्रेम का प्रतीक है. इसमें बहन भाई को तिलक लगाकर उसके दीर्घायु की कामना करते हुए राखी बांधती है. तथा भाई भी जीवन भर बहन के सुख-दुख में साथ निभाने का वादा करते हुए और स्नेह स्वरूप बहन को यथा संभव उपहार देता है. इस साल रक्षा बंधन के दिन कई विशेष संयोग बन रहें हैं.

हिन्दी पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन के दिन सावन पूर्णिमा, धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का शुभ संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इन संयोग को उत्तम माना गया है. इस संयोग में रक्षा बंधन से भाई और बहन दोनों के लिए लाभकारी और शुभ फलदायी होगा.

ये हैं शुभ योगपंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा तथा रात 07 बजकर 40 मिनट तक धनिष्ठा योग रहेगा.

 

यह भी पढ़ें- अमेजन इंडिया आईनॉक्स में खरीद सकती है हिस्सेदारी, कई दूसरी डील के लिए भी हो रहा है मूल्यांकन

One Comment
scroll to top