Close

जियो के बाद भारती एयरटेल भी अगस्त में 5जी मोबाइल सेवाएँ शुरू करने की तैयारी में

भारती एयरटेल भी 5जी मोबाइल सेवाएँ शुरू करने की तैयारी में है, एयरटेल अगस्त महीने में ही 5जी सेवाओं की शुरुआत करने वाला है, कंपनी ने इसके लिए Ericsson, नोकिया और सैमसंग के साथ करार भी किया है। एयरटेल के एमडी सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा है कि एयरटेल अगस्त महीने में ही 5जी सेवाएँ रोलआउट करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेटवर्क एग्रीमेंट तैयार हो चुका है और एयरटेल अपने ग्राहकों को बेहतरीन 5जी कनेक्टिविटी देने के लिए दुनिया के सर्वश्रेठ तकनीकी सहयोगियों के साथ काम करेगा।

15 अगस्त शुरू होगी जियो की 5 जी सेवाएँ

वहीं 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सभी 22 टेलीकॉम सर्किल के लिए बोली लगाने वाली रिलायंस जियो 15 अगस्त, 2022 को अपनी 5जी मोबाइल सेवाएँ शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस बात के संकेत भी दिए हैं। सात दिनों तक चले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है। जिसमें अकेले रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 59 फीसदी के करीब है। रिलायंस जियो ने  कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है। रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है।

यह भी पढ़ें:- राष्ट्रमंडल खेल : सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

scroll to top