रायपुर। गुजरात में एक कारोबारी के यहां आयकर विभाग के छापे में आयकर में गड़बड़ी के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े मिले। इसी के आधार पर गुजरात से आयकर की टीम मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंची है। यहां प्रतिष्ठान के साथ घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
जानकारी अनुसार गुजरात में मार्बल और टाइल्स के कारोबारी उद्योगपति के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा। जहां कार्रवाई के दौरान जांच में मिले दस्तावेज के आधार पर गुजरात की आयकर की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है। विभाग ने रायपुर के धमतरी रोड स्थित आकृति टाइल्स में छापा मारा है।
बताया जा रहा है कि प्रतिष्ठान के साथ ही उनके निवास वॉलफोर्ट सिटी के बांग्ला नंबर 602 में गुजरात की आयकर टीम जांच कर रही है। इससे दूसरे राज्यों से जुड़े छत्तीसगढ़ के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।