Close

रक्षाबन्धन भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक, इसे मुहूर्तों में बांधना अनुचितः डॉ. दिनेश मिश्र

रायपुर। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा है कि रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भाई-बहिनों के स्नेह का प्रतीक है। यह एक सामाजिक त्यौहार है। रक्षाबंधन को लेकर कुछ तथाकथित भविष्यवक्ताओं द्वारा किए जा रहे भ्रामक बातें अनुचित है।

डॉ दिनेश मिश्र ने कहा रक्षाबंधन के समय को लेकर कथित ज्योतिषियों द्वारा अलग-अलग बातें कहीं जा रही हैं। अलग-अलग ग्रह-नक्षत्रों को जोड़कर भ्रम भी फैल रहा है। अलग-अलग टाइमटेबल भी सामने आ रहा है। डॉ. मिश्र का कहना है इसमें लोगों को किसी भी अंधविश्वास, भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए।

डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा रक्षाबंधन के संबंध में अनेक पुरानी कथाएं प्रचलित है, पर वास्तव में यह भाई-बहन के स्नेह का त्यौहार है, जिसे सभी जाति के लोग मनाते हैं। वे एक से दूसरे शहरों व प्रदेशों में आते-जाते हैं जिसमें अतिरिक्त समय लगना स्वाभाविक है। इसलिए इसे किसी टाइमटेबल से बांधना ठीक नहीं है। आम लोगों को बिना किसी भ्रम में पड़े रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक, सामाजिक त्यौहार को अपनी सुविधानुसार मनाना चाहिए।

scroll to top