Close

बड़ी खबर : बालोद और दुर्ग में पकड़ें गए फ़र्ज़ी TTE, ट्रेन में कर रहे थे टिकट चेकिंग

The Train Ticket Examiner (TTE) works his way down the length of the train as train passengers settle in on the Himsagar Express 6318 going from Jammu Tawi station to Kanyakumari on 7th July 2009. 6318 / Himsagar Express, India's longest single train journey, spanning over 3720 kms, going from the mountains (Hima) to the seas (Sagar), from Jammu and Kashmir state in the Indian Himalayas to Kanyakumari, the southern-most tip of India. Photo by Suzanne Lee / for The National.

रायपुर।रायपुर रेल मंडल में दो फर्जी टीटीई (TTE) पकड़ाए हैं. पहला टीटीई बालोद में तो दूसरा टीटीई दुर्ग रेलवे स्टेशन में पकड़ाया है.जानकारी के मुताबिक दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई के सूचना की जानकारी आरपीएफ को मिली थी. जिसके बाद असली टीटीई से बुलाकर इसकी पुष्टी की गई और उसे पकड़ लिया गया है.

हालांकि दुर्ग आरपीएफ अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी सामने आएगी. आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक आरोपी का नाम अवधेश साहू निवासी सूरजपुर है.उक्त आरोपी दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में टीटीई बनकर यात्रियों की टिकट चेक कर रहा था. हालांकि आरोपी ने किसी यात्री से पैसे लिए हैं या नहीं इसकी पुष्टी आरपीएफ के खुलासे के बाद होगी. आरोपी के खिलाफ दुर्ग जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कर, कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.

 

scroll to top