Close

साप्ताहिक राशिफल: कर्क,तुला राशि वाले रहें सावधान, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल

साप्ताहिक राशिफल: 16 अगस्त 2021 को सावन का आखिरी सोमवार है. सावन सोमवार को बहुत ही पवित्र माना गया है. इसी दिन से नया सप्ताह आरंभ हो रहा है. ये सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल.

मेष राशिफल (Aries Horoscope)- इस सप्ताह बेवजह की वार्तालाप से बचें तो वहीं दूसरी ओर 18 तक चिंता से भी दूरी बनाए रखनी होगी. ऐसे में कॉमेडी मूवी और हंसी मजाक दिमाग को हल्का रखेगा. शोधपरक कार्य कर रहे लोगों को जी-तोड़ मेहनत करनी होगी तभी आने वाले दिनों में पूर्ण फल प्राप्त होगा. बिजनेस में इस दौरान बड़े कर्ज लेने से बचना चाहिए, यदि आपने लोन के लिए अप्लाई किया था तो इस बार उसे टाल दें. युवाओं को संगति को लेकर अलर्ट रहना है, यदि आप मेडिकल के छात्र हैं तो विशेष अलर्ट रखें. दांतों में दिक्कत रहती है तो डेंटिस्ट से सलाह अवश्य लें. यदि विवाह के लिए बात चल रही है तो जांच पड़ताल में कमी न करें.

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)– इस सप्ताह किसी के बहकावे में आकर बड़े निर्णय न लें, तो वहीं मानसिक तौर पर स्वयं को रिलैक्स रखें. व्यर्थ की बातों में समय न दें. ऑफिशियल कार्यों में खुद को एक्टिव रखें क्योंकि सप्ताह मध्य में आलस्य कार्य को बाधित करेगा. सहकर्मी की मदद भी करनी पड़ सकती है. मार्केटिंग फील्ड से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे. बड़े व्यापारी राजनीति से दूरी बनाए रखें. इसके अतिरिक्त किसी से विवाद न हो यह भी ध्यान रखें. खुदरा व्यापार में निवेश करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य में इस बार पेट का ध्यान रखें. कोशिश करें की रात में गरिष्ठ भोजन न  करें. परिवार से दूर रहने वाले घर वापसी करेंगे, साथ ही बहन की ओर से शुभ समाचार मिलेगा.

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)– यह सप्ताह खुशियों भरा रहेगा तो वहीं लाभ की प्रबल संभावनाएं बनेंगी. किसी भी व्यक्ति को कटु वचन न बोलें. प्रेम पूर्ण वाणी आपके बिगड़े हुए कामों को बनाने में बहुत सहायक होगी. ऑफिशियल मीटिंग में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. 19 अगस्त के बाद से कार्य के सिलसिले में यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. व्यापारियों को धन लाभ होगा. साथ ही यदि आप अपने ब्रांड के माध्यम से यश चाहते हैं तो भी ख्याति मिलेगी. विद्यार्थियों को ज्ञान का लाभ होगा. सिर के पीछे चोट लगने की आशंका है. किसी सदस्य का जन्मदिन व अन्य कोई समारोह परिवार में हो तो उसे बढ़-चढ़कर मनाना चाहिए. जिससे घर में प्रसन्नता और प्रफुल्लता का संचार होगा.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)– इस सप्ताह शुरुआती 3 दिन कुछ तनाव लेकर आ सकते हैं. साथ ही मन में आशंकाएं भी रहेंगी. मन में प्रसन्नता का संचार होगा और जो भी अज्ञात भय मन में था वह भी समाप्त होगा. एक विशेष बात का ध्यान रखें कि ईश्वर वही देगा जिसके आप अधिकारी हैं. इसलिए अति महत्वाकांक्षा से बचें. जैसे-जैसे योग्यता बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे लाभ भी बढ़ेगा. ऑफिस में यदि महत्वपूर्ण मीटिंग या इंटरव्यू अगर हो तो प्रसन्नता और आत्मबल में कमी न आने दें. कारोबार में लीगली काम पूर्ण रखें अन्यथा बड़ा भुगतान भरना पड़ सकता है. अनावश्यक रूप से यात्राएं करने से बचें यदि अति आवश्यक न हो तो टाल दें. परिवार के साथ मिलकर महादेव का अभिषेक करें.

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)– इस सप्ताह अधिक काम करना है और सबसे अच्छी बात यह है कि सफलता भी प्राप्त होगी. धार्मिक एवं दान पुण्य से संबंधित कार्यों में सक्रियता बढ़ेगी. यदि कुछ दान करने का प्लान कर रहे हैं तो इसे टालना नहीं चाहिए. लंबे समय से जिस समय की प्रतीक्षा में थे वह समय आता हुआ दिखाई देगा. इसलिए प्रोफेशनली बहुत एक्टिव रहने की जरूरत है. यदि यात्रा करने की आवश्यकता बनती है तो इसे टालना नहीं चाहिए, यात्राओं के द्वारा सफलता प्राप्त हो सकती है. व्यापारियों को इस बार लाभ होगा. कमर का विशेष ध्यान रखें. अधिक लंबे समय तक बैठकर कार्य करने वाले अलर्ट हो जाएं. पारिवारिक सदस्य के साथ किसी संपत्ति को लेकर वाद-विवाद से बचना चाहिए.

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)– इस सप्ताह रुके हुए काम पूर्ण होंगे. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कोई भी कार्य ऐसा न करें, जिससे आपकी छवि धूमिल हो. ऑफिस में बॉस के द्वारा जो कार्य दिया जाए उसमें अच्छा रिजल्ट निकाल कर देने का लक्ष्य बनाना होगा. व्यापारी क्लाइंटों के साथ संबंध अच्छे रखें जिससे लाभ होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई के तरीके में सुधार लाना होगा. अगर रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो निश्चित रूप से टेक्निक में परिवर्तन करना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर सप्ताह चिंताजनक है, ऐसे में कोई भी लापरवाही न करें, जो बीमारी है और काफी दिनों से डॉक्टर की सलाह नहीं ली है वह डॉक्टर से अपॉइंटमेंट अवश्य लें. परिवार के सभी सदस्यों का प्रेम और सहयोग आपके साथ रहेगा.

तुला राशिफल (Libra Horoscope)– इस सप्ताह अनावश्यक रूप से चिंता न करें. आवश्यकता से अधिक चिंता परेशान करेगी और अच्छे समय को भी निष्फल करेगी. छोटी-छोटी समस्याओं को आपस में जोड़कर बड़ी नकारात्मक मानसिक स्थितियां न बनाए. ऑफिस का कार्यभार अधिक रहेगा. काम का प्रेशर बहुत सूझबूझ और धैर्य के साथ लेना चाहिए. यही स्थिति व्यापारी वर्ग के लिए भी है. किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में मस्तिष्क को सम रखें. सेहत में अत्यधिक तनाव होने पर ध्यान एवं योग को जीवन में शामिल करने से लाभ होगा. शुभचिंतकों की सलाह औषधि का कार्य करेगी. ऊर्जावान एवं सकारात्मक सोच के मित्रों के साथ समय व्यतीत करें. आर्थिक नुकसान पर जीवन समाप्त के तुल्य समझने की भूल कतई न करें, धैर्य रखें.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)– यह सप्ताह पूर्व में किए गए कर्मों के फल प्राप्ति का होगा. नौकरी में उन्नति के द्वार खुल सकते हैं. साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मान प्राप्त हो सकता है, उपाधि भी मिल सकती है. व्यापारिक क्षेत्र में सम्मान एवं धन लाभ होगा. हेल्थ में अस्थमा रोगी को इस बार विशेष अलर्ट रहना होगा, दवाइयों का सेवन करते समय एक्सपायरी अवश्य चेक कर लें. परिवार में संस्कार समारोह में सम्मिलित होने की स्थितियां प्रबल है. शादी योग्य वृश्चिक राशि की कन्याओं के लिए रिश्ते आ सकते हैं. आर्थिक रूप से सहयोग करना पड़ सकता है. धन खर्च को लेकर नकारात्मक सोच नहीं रखनी है क्योंकि जब तक धन में गति नहीं होगी तब तक हम उसका लाभ नहीं ले पाएंगे.

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)– इस सप्ताह किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी या बिना सोचे-समझे शेयर में निवेश करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. किसी के कहने पर गलत जगह निवेश की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. इसलिए जहां भी निवेश करें विशेषज्ञों से राय करके ही करें. यदि ऐसा नहीं किया तो चिंता बढ़ सकती हैं. बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर उच्चाधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारी वर्गों को लाभ होगा. व्यापार को बढ़ाने का समय है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए अनावश्यक यात्राओं से बचें. नसों में खिंचाव और दर्द हो सकता है. जो लोग भूमि या वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं उनको इसका लाभ प्राप्त हो सकता है.

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)– इस सप्ताह अध्यात्म से जुड़ना होगा, मानसिक रूप से इस बात का ध्यान रखना होगा की चित में किसी भी प्रकार का अहंकार धरण न हो सके. दूसरों की मदद करने का कोई भी मौका न छोड़ें. ऑफिस में सहयोगी चिंता ग्रस्त हो या कोई आवश्यकता हो तो उनकी मदद करनी चाहिए. कार्यों में सफलता प्राप्त होने में कुछ देरी हो सकती है, यानी काम बनते-बनते रुक सकते हैं. जनरल स्टोर का व्यापार करने वालों की मार्केट में साख बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए सफलता प्राप्त होगी. पहले किया हुआ अध्ययन लाभ देगा. सेहत को लेकर यदि आप रोग ग्रस्त हैं तो एक से अधिक लोगों से मिलना-जुलना घातक साबित होगा. कुल में वृद्धि की पूर्ण संभावना है.

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों को लेकर तूल न दें क्योंकि तनातनी निकट के रिश्तो में दरार ला सकती है. उच्चाधिकारियों के साथ टकराव से बचें. व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए सरकारी अधिकारी और बड़े क्लाइंटो के साथ मनमुटाव हो सकता है. कुल मिलाकर संबंधों को लेकर तनाव हो सकता है. इसलिए इस बार संबंधों को मजबूत करने में बहुत ध्यान देना होगा. सेहत में कमर, कंधा, गर्दन के पीछे दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही दर्द को बढ़ा सकती है. रिश्तों में विघटन न हो, परिवार में सौहार्द का वातावरण रहे, इस बात का प्रयास करना चाहिए. सप्ताह के अंत में शुभचिंतकों का सहयोग प्राप्त होगा.

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)– इस सप्ताह संबंधों से लाभ होगा. जितना अधिक नेटवर्क मजबूत होगा उतना आपको व्यापारिक एवं व्यक्तिगत रूप से लाभ मिलेगा. जिनका जनसंपर्क से संबंधित कार्य है उनको इस सप्ताह एक्टिव रहना चाहिए और जितना अधिक लोगों के साथ मीटिंग होगी उतना ही लाभ होगा. व्यापारी वर्ग को भी विज्ञापन एवं प्रचार प्रसार में सक्रिय रहना चाहिए. जो राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं उनका यश बढ़ेगा. यदि आप पार्टनरशिप करना चाहते हैं, तो समय उपयुक्त है. कान में दर्द और दिक्कत की आशंका है. घरेलू सामानों की शॉपिंग करें यदि दिनों से कोई बड़ी वस्तु खरीदने की प्लानिंग चल रही है तो कर सकते हैं. जो जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं उनको भी शुभ समाचार प्राप्त होगा.

 

 

यह भी पढ़ें- 1 लाख रुपये बन गए 1.15 करोड़ रुपये, इस स्टॉक ने कर दिया ये कमाल

One Comment
scroll to top