रायपुर। बेहतर व लगन के साथ काम कर कंपनी को नुकसान से बचाने वाले कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने प्रोत्साहित किया है। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद (आईएएस) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बेहतर कार्य करने वाले बिजली कर्मियों को पुरस्कृत किया।
जगदलपुर के परदेसी राम साहू को कोंटा (सुकमा) के जलमग्न हो चुके 33/22 केवी सबस्टेशन को त्वरित गति से सुधारने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए 33 केवी एवं 11 केवी पैनल-बैटरी चार्जर को जल्दी से स्थापित किया और 33/11 केवी फीडरों को ऊर्जीकृत किया। उन्होंने समय पर आवश्यक सुधार कर पावर कंपनी को होने वाली आर्थिक क्षति से बचाया।
पॉवर कंपनी के मुख्यालय डगनिया में आयोजित समारोह में जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के छह एवं केंद्रीय कार्यालय स्तर पर सात कर्मियों को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमेन आनंद ने कहा कि कंपनी की उपलब्धियों को नई ऊंचाई देने वालों को सम्मानित किया गया है। इसके लिए पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा, श्रीमती उज्जवला बघेल एवं मनोज खरे विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में ट्रांसमिशन कंपनी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) केके भौरासे ने पुरस्कृत कर्मियों के कार्यों का वर्णन किया।
इसी तरह ट्रांसमिशन कंपनी की ईई श्रीमती बरखा दुबे भिलाई को 15 साल से खराब पड़े मशीन को अपनी सूझबूझ से सुधारने के कार्य के लिए चेयरमेन ने राज्य सम्मान दिया। खेदामारा भिलाई के ईई हरीश कुमार देवांगन को 315 एमवीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना युद्धस्तर पर कराने के लिए पुरस्कृत किया गया।
हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम के एसई एमएस सुरेश को 35 साल पुरानी कूलिंग वाटर लाइन को हटाकर नई लाइन बिछाने के कठिन कार्य को त्वरित गति से अंजाम देने के लिए राज्य पुरस्कार दिया गया। इसी तरह जनरेशन कंपनी के ईई आशीष हटवार को नियामक आयोग में कोयला खदान गारे पेलमा-3 संबंधी याचिका को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
वितरण केंद्र करहीभदर (बालोद) में पदस्थ परीक्षण सहायक गंगाराम समरथ को बारिश में चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय कार्यालय स्तर पर सात कर्मियों को भी चेयरमेन ने पुरस्कृत किया।
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एसई एमडी बड़गैया को विधानसभा, स्थापना एवं अन्य अनुभाग शिकायतों के निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यालय सहायक-1 केवी सुब्बाराव को विभागीय जांच, ईओबी एवं क्रिमिनल प्रकरणों के कार्यों के निराकरण के लिए सम्मानित किया गया।
ट्रांसमिशन कंपनी की एई श्रीमती क्षमा वर्मा गुप्ता ने सब स्टेशन एवं बे-निर्माण की निविदा कार्यों को पूर्ण करने के लिए तथा ईई श्रीमती कंचन दीपक हिशीकर को धरदेही में प्रस्तावित 400/220 सब स्टेशन की तकनीकी डिजाइन व ले-आऊट जैसे जटिल कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
केंद्रीय कार्यालय स्तर पर जनरेशन कंपनी के ईई (सिविल) रोशन दास मानिकपुरी को कोयला खदान के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण जैसे कार्य को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए मेडल दिया गया। साथ ही एई (सिविल) हरीश कुमार चंद्राकर को सिकासार जल विद्युत गृह के क्षतिग्रस्त ड्राफ्ट ट्यूब को सुधारने के लिए तथा एई श्रीमती श्रद्धा वर्मा को बीओपी कांट्रेक्ट के लंबित प्रकरणों के निराकरण में सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविन्द पटेल ने किया।