Close

घर पर बनाएं मार्केट जैसा एलोवेरा जेल, लंबे समय तक स्टोर करके भी रख सकते हैं

आजकल ज्यादातर सभी के घरों में आपको एलोवेरा का पौधा मिल जाएगा. एलोवेरा के कई फायदे हैं. इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. त्वचा एकदम मुलायम और बाल सिल्की हो जाते हैं. कटने या जलने पर भी एलोवेरा जेल लगाया जाता है. इसकी पत्तियां मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होती है.

कई लोग मार्केट से खरीदकर एलोवेरा जेल इस्तेमाल करते हैं. ऐसे एलोवेरा जेल में कई बार कैमिकल्स की मिलावट भी पाई जाती है. ऐसे में सबसे अच्छा और भरपूर फायदा पाने का तरीका है कि आप खुद घर पर ही एलोवेरा जेल बना लें. अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है, तो उससे आप आसानी से जेल बना सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और ये एकदम फ्रेश और शुद्ध होगा. जानते हैं इसे बनाने का तरीका

घर पर कैसे बनाएं एलोवेरा जेल

  1. सबसे पहले एलोवेरा जेल बनाने के लिए आप पौधे से सबसे मोटी पत्ती को पूरा काट लें. ऐसी पत्ती में जेल की मात्रा आपको काफी ज्यादा मिलेगी.
  2. अब चाकू से पत्ती को दोनों किनारे से हटा दें और इसे लंबाई में बीच से दो हिस्सों में काट लें.
  3. अब किसी चम्मच की मदद से पूरे एलोवेरा जेल को निकाल लें और एक कटोरे में रख लें.
  4. आपको किसी ब्लेंडर की मदद से या फिर मिक्सी के जार में डालकर इसे ब्लैंड करना है. ध्यान रखें मिक्सी में किसी तरह का मसाला न हो.
  5. आपको ऐसा तब तक करना है जब तक ये अच्छी तरह से स्मूद पेस्ट न बन जाए.
  6. इस जेल को आप तुरंत अपने बालों पर या त्वचा पर लगा सकते हैं.
  7. आप इसे किसी एयरटाइट कांच के कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकते हैं.
  8. बिना प्रिर्ज्वेटिव के बने जेल को आप जल्दी इस्तेमाल कर लें तो अच्छा होगा.
  9. अगर ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें 9 विटामिन सी और ई कैप्सूल मिला लें.
  10. विटामिन सी और ई दोनों में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं.

​एलोवेरा जेल के फायदे

एलोवेरा जेल सनबर्न, हल्की खरोंच या चोट पर, जलन होने पर, मच्छर के काटने पर, बच्चे को रैशेज होने पर लगा सकते हैं. यह त्वचा की ड्रायनेस को कम करता है और स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है. घाव भरने और हेल्दी स्किन पाने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद है. एलोवेरा जेल में विटामिन और मिनरल्स भरपूर पाए जाते हैं, जिसकी वजह से ये आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देता है.

 

 

यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में फिर सक्रिय होगा मॉनसून, जानें किन इलाकों में और कब भारी बारिश का है अनुमान

One Comment
scroll to top