Close

बेंगलुरु: उद्यान डेली एक्सप्रेस में लगी आग, स्टेशन में फैला धुआं,दमकल गाड़ियां जुटी आग बुझाने में

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उद्यान एक्सप्रेस में भयानक आग लने से पूरा स्टेशन धुंए की चपेट में आ गया। ट्रेन संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर घटना के दो घंटे पहले पहुंची थी जिसकी दो बोगी में आग लगने से पूरा स्टेशन धुआं-धुआं हो गया.
अधिकारियों ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – KSR बेंगलुरु उद्यान डेली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11301) शनिवार सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु में संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। यह घटना सुबह लगभग 07.00 बजे हुई।

स्टेशन अधिकारियों ने ट्रेन के लोकोमोटिव से धुआं निकलते देखा और अलार्म बजाया। सूचना के बाद दमकल गाड़ियों की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के आने के दो घंटे बाद धुआं देखा गया।

उन्होंने दावा किया कि यात्रियों के ट्रेन से उतरने के दो घंटे बाद यह घटना हुई। घटना से दो घंटे पहले। आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के तुरंत बाद उसे बुझा दिया गया और विशेषज्ञों की एक टीम इसके पीछे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए स्थिति का आकलन कर रही है।

scroll to top