Close

आप भी हैं कॉफी पीने के शौकीन? तो इस तरह से कॉफी का बढ़ाएं स्वाद

दुनियाभर में कॉफी के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है, ज्यादातर लोगों की सुबह कॉफी पीकर ही होती है. इसलिए दिन की शुरूआत अच्छी कॉफी के साथ ही होनी चाहिए लेकिन क्या आप रोज एक जैसी कॉफी पीकर बोर हो गए हैं तो ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपनी कॉफी को और बेहतर कैसे बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

ऐसे बनाएं अपनी कॉफी को और स्वादिष्ट

  • कॉफी का फ्लेवर बदलने के लिए आप इसमें शहद मिलाएं. इसके लिए जब आप अपनी कॉफी बना लें तो उसके बाद कॉफी में शहद मिला दें. ऐसा करने से कॉफी का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा.
  • अगर आपको ब्लैक कॉफी पसंद है तो आप अपनी कॉफी में अदरक डालकर मिला सकते हैं. इसके लिए आप कॉफी बनाते समय ही उसमे अदरक कस के डाल दें और इसे थोड़ा सा उबालने के बाद छान लें.
  • वहीं अगर आपको मोका कॉफी पंसद है तो आप अपनी चॉकलेट को अपनी कॉफी में मिक्स करें. इसके लिए आप एक पीस डार्क चॉकलेट अपनी कॉफी में डाल दें और कॉफी बनने के बाद इसमें ऊपर से कॉफी पाउडर भी डालें और घर पर हीं बनी मोका कॉफी का आनंद लें.
  • वहीं आपको बाजार वाली कॉफी पंसद है तो कंडेंस मिल्क वाली कॉफी आपको जरूर पंसद आएगी. आप अपना फ्लेवर बदलने के लिए इसे भी पी सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें- भारत में कोविड टीकाकरण 60 करोड़ के पार, अभी भी हर दिन एक करोड़ वैक्सीन की है जरूरत

One Comment
scroll to top