Close

अगर भूल गए हैं Google Pay का यूपीआई पिन तो ऐसे करें चेंज, ये है सबसे आसान तरीका

कोरोना के दौर में हमारी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं. इन्हीं बदलाव के बीच पेमेंट करने का तरीका भी बदल गया है. अब लोग डिजिटल पेमेंट करने में ज्यादा विश्वास करते हैं. डिजिटल पेमेंट के लिए देश में सबसे ज्यादा Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स यूज किए जाते हैं. पेमेंट करने के लिए जो सबसे अहम है वह है UPI पिन. अगर आप ये पिन भूल जाएं तो पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी अपने Google Pay का यूपीआई पिन भूल गए हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इसे बदल सकते हैं. आइए जानते हैं UPI PIN को कैसे चेंज कर सकते हैं.

ऐसे बदलें Google Pay का UPI PIN

Google Pay में UPI PIN बदलने के लिए सबसे पहले App को ओपन करें.
इसके बाद ऊपर की तरफ राइट कॉर्नर में अपनी फोटो पर क्लिक करें.
अब यहां आपको बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें.
अब यहां उस बैंक अकाउंट को सलेक्ट करें जिसका आपको पिन बदलना है.
इतना करने के बाद Forgot UPI PIN पर टैप करें.
अब यहां अपने डेबिट कार्ड की expiry डेट के साथ आखिरी के छह डिजिट एंटर करें.
आप अब यहां नया UPI PIN क्रिएट कर सकते हैं.
अब आपके पास एक OTP आएगा. अब ओटीपी डालने के बाद आप नया पिन जनरेट कर सकेंगे.

Google Pay पर ऐसे करें FD

Fixed Deposit करने के लिए Google Play ऐप खोलें और नीचे दिए बिजनेस एंड बिल्स ऑप्शन को चुनें.
इसके बाद ‘Equitas SFB’ लोगो को चुनें और फिर Equitas सर्च करें.
इसके बाद आपके सामने Equitas small finance Bank by Setu लिखा आएगा.
इसके बाद Get Started ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद open FD in 2 minutes लिखा नजर आएगा.
उसके नीचे ‘Invest Now’ पर क्लिक करें.
अब आपको Fixed Deposit के सारे ऑप्शन खोलें मिल जाएंगे.
अब  Create FD पर क्लिक करें.
इसके बाद Fixed Deposit का अमाउंट और ब्याज दर confirm करें.
KYC की प्रक्रिया पूरी करें और आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिन कोड जैसी सारी जानकारी भरें.
आप इसे Submit कर दें.
आपका Fixed Deposit अकाउंट खुल गया है.

 

 

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में मानसून के दौरान लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, अगस्त में मिले 677 नए मरीज

One Comment
scroll to top