Close

मतदान केंद्रों में टीम बनाकर किया जा रहा निरीक्षण: जिपं सीईओ 

जांजगीर चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में मतदान केन्द्रों का टीम बनाकर सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुए मतदान केन्द्रों में समुचित व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मतदान केन्द्रों में रैम्प, बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय आदि के संबंध में टीम को निरीक्षण करने कहा गया है। जिपं सीईओ के निर्देश पर सभी जनपद पंचायतों की स्कूलों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारम्य में जनपद पंचायत बलौदा के करारोपण अधिकारियों व सचिवों के द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। मतदान केन्द्रों में विशेषकर शौचालयों की व्यवस्था को दुरस्त किये जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत जावलपुर, जर्वे ब, बोकरामुडा, पोंच, नवापारा ब, झपेली, औराईकला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली, पानी, शौचालय सहित रैम्प आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
scroll to top