Close

कब है हरितालिका तीज : जानें पूजा का मुहूर्त और विधि के बारे में

18 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस बार हरतालिका तीज 18 सितंबर, सोमवार को मनाई जाएगी. इसे हरतालिका तीज के नाम से भी जाना जाता है. भगवान शिव का एक नाम ‘हर’ भी हैं, इसी लिए ये व्रत शिव भक्तों को अति प्रिय हैं. महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत लेती हैं. साथ ही अविवाहित कन्याएं मनचाहे और योग्य पति को प्राप्त करने के लिए ये व्रत करती हैं.

पंचाग के अनुसार 17 सितंबर को 11 बजकर 8 मिनट से तृतीया तिथि शुरू होगी जो अगले दिन यानी 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट ये व्रत रखा जाएगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार से यह व्रत 18 सितंबर को ही रखा जाएगा. इस विशेष दिन पर शाम को पूजा करना बेहद अच्छा माना जाता है. अ
हरितालिका व्रत की पूजन विधि

-इस दिन सभी महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं.
-शाम को भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करने का विशेष महत्व है.
-उसके बाद मां पार्वती को सौभाग्य के साथ सारा सुहाग का सामान अर्पित किया जाता है.
-शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा के बाद व्रत का पारायण करें, इस दिन रात्रि जागरण करना भी बेहद खास होता है.

scroll to top