Close

सोने के दाम में हुई बढ़ोत्तरी, चांदी के रेट हुए कम, जानें दोनों के भाव

सोने के दाम में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट हो रही थी हालांकि सोने के दाम में आज थोड़ी तेजी आई है और इसके दाम में इजाफा हुआ है. अपने पिछले रेट्स की तुलना में सोने के दाम में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. बुधवार को भारत में 24 कैरेट सोने के दाम की कीमत 46,330 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए.

चांदी के दाम में आई गिरावट

एक ओर सोने के रेट्स ऊपर की ओर बढ़ें हैं तो वहीं चांदी के भाव में कमी आई है. चांदी के रेट में कल के दाम से 200 रुपये की कमी आई है और यह 59,800 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है.

दुनिया में धातुओं के दूसरे सबसे बड़े ग्राहक भारत में उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण सोने के गहनों की कीमत पूरे भारत में भिन्न होती है.

नई दिल्ली और मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 46,650 और 45,330 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा था. वहीं चेन्नई में इस कीमती पीली धातु के रेट 43,740 रुपये प्रति दस ग्राम रिकार्ड किए गए. दिल्ली में 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 49,800 रुपये और मुंबई में 46,330 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में आज सुबह सोना 47,720 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता के लिए कीमत 48,250 रुपये है.

इससे पहले सोने और चांदी के दाम में लगातार आई है गिरावट

पिछले सत्र में सोना 1.7 फीसदी 807 रुपये लुढ़का था. पिछले तीन दिनों में इसके दाम में 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे गिरा है. वहीं पिछले सत्र में चांदी 3.5 फीसदी कमी के साथ 2,150 रुपये लुढ़क गई है. वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में कमी आने के बाद हाजिर सोने की कीमत 1,754.86 डॉलर प्रति औंस थी.

 

 

 

यह भी पढ़ें- ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट का दौर जारी, जानें आज के बिटकॉइन के प्राइस

One Comment
scroll to top