रायपुर। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र का दर्जा प्राप्त पहाड़ी कोरवाओ और बिरहोर समुदाय की सुध राज्य की भूपेश सरकार ने ली है। दोनों समुदायों के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को सरकार ने नौकरी प्रदान की है। जिससे अब इनके दिन बहुरने लगे हैं।
जशपुर जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि मंत्री अमरजीत भगत के अनुमोदन के बाद 67 पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के युवकों भरती की गई है। शासन ने इनकी नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिये हैं। एक दिन में ही इतने लोगों की भरती की गई। शासन द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार इन्हें सात महीने के लिये नियुक्त किया गया है। इन्हें शासन की तरफ से प्रतिमाह 10 हज़ार रूपये निश्चित वेतन दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पहाड़ी कोरवा और बिरहोर सरकार द्वारा संरक्षित विशेष जनजाति की श्रेणी में आते हैं। इन युवकों की नियुक्ति विशेष अतिथि शिक्षक की गई है। इन्हें जिला खनिज न्यास(डीएमएफ) मद से वेतन दिया जाएगा।
जशपुर जिले प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत(खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, संस्कृति, योजना एवं सांख्यिकी विभाग) ने कहा था कि आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ के उत्थान में हर वर्ग के नागरिकों के उत्थान के प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार डीएमएफ मद का उपयोग विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य ज़रूरी कार्यों के लिये प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।