Close

देश में 24 घंटे में मिले 29,616 नए कोरोना मरीज, बीते दिन 290 लोगों की गई जान

भारत में कोरना के एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 29616 नए कोरोना केस आए और 290 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 28046 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 4496 एक्टिव केस कम हो गए.

भारत में कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा

  • 18 सितंबर- 30,773
  • 19 सितंबर- 30,256
  • 20 सितंबर- 26,115
  • 21 सितंबर- 26,964
  • 22 सिंतबर- 31,923
  • 23 सितंबर- 31,382
  • 24 सितंबर-  29,616

सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल में सामने आ रहे हैं. केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “कोविड​​​​-19 के 1,62,846 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से केवल 12.6 प्रतिशत ही अस्पतालों में भर्ती हैं.”

इस बीच, शुक्रवार को 15,054 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वाले लोगें की संख्या बढ़कर 44,09,530 हो गई. मंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के  के 91.3 प्रतिशत ने कोविड टीके की पहली खुराक ली है और इसी आयु वर्ग के 39 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली हैं.

देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 36 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 36 लाख 24 हजार 419
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 28 लाख 48 हजार 273
  • कुल एक्टिव केस– तीन लाख 162
  • कुल मौत– चार लाख 46 हजार 368
  • कुल टीकाकरण– 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार डोज दी गई

84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 89 लाख 29 हजार 160 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 71.04 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 15.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है. एक्टिव केस 0.89 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: कर्क और कन्या राशि वाले सावधान रहें, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

One Comment
scroll to top