सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर अयोध्या में बने स्मृति चौक का लोकार्पण समारोह आज होना है। इस क्रार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुवली जुडेंगे। अयोध्या में बने स्मृति चौक के उद्घाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ लता मंगेशकर के भतीजे व बहू मौजूद रहेंगे।
अयोध्या का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में बने स्मृति चौक का लोकार्पण समारोह 10:50 बजे शुरू होगा। जिसमें पीएम मोदी वर्चुवली वीडियो संदेश देंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रामकथा पार्क में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित
लता मंगेशकर चौराहे का लोकार्पण समारोह खत्म होने के बाद सीएम योगी कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क पहुंचेंगे। रामकथा पार्क में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम में लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर उपस्थित रहेंगे। रामकथा पार्क में लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश के साथ लता जी को याद करते हुए कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में सीएम योगी अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के 11 पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत धर्माचार्य मौजूद रहेंगे।
रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौक का लोकार्पण कर दिया है। इस मौके पर स्वर्गीय लता मंगेशकर के परिजन भी मौजूद रहे।
इस मौके पर कई मंत्री व नेता मौजूद रहे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लता मंगेश्कर चौक का लोकार्पण किया। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीणा निर्माता राम सुतार से भी मुलाकात की। इसके बाद वह रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए। लोकार्पण समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी मौजूद रहे।अब से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे।
इसके बाद लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत होगा। कार्यक्रम के क्रम में लता के भजनों की प्रस्तुति प्रख्यात गायिका सावनी रविंद्र महाराष्ट्र द्वारा दी जाएगी। लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद हैं।
यह भी पढ़े:-1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव
One Comment
Comments are closed.