Close

खतरे में पाक पीएम इमरान खान की कुर्सी, मरियम नवाज की अगुवाई में लामबंद हुए 11 विपक्षी दल

इस्लामाबाद: भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले पाकिस्तान में उथलपुथल का सबसे खौफनाक दौर चल रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कुर्सी से उतारने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक, दो नहीं बल्कि पूरे 11 विपक्षी दलों ने मिलकर विद्रोह की आवाज बुलंद कर दी है और इस बगावत की सबसे बड़ी झलक 16 अक्टूबर को दिखेगी.

पाकिस्तान जब से वजूद में आया है उसके बाद पहली बार पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आवाज उठ रही है. पाकिस्तान वो मुल्क है जहां सेना के खिलाफ किसी ने बोलने की हिम्मत नहीं की और जिसने की उसे उसकी सजा भुगतनी पड़ी. लेकिन इस धारणा को तोड़ते हुए पाकिस्तान की 11 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर विरोध का झंडा बुलंद कर दिया है.

इस विरोध का चेहरा बन गई हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज. मरियम नवाज पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दोनों को एक साथ चुनौती दे रही हैं. मरियम नवाज ने इमरान को पीएम का सिंहासन खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है.

पाकिस्तानी मुस्लिम लीग की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा है कि साल खत्म होने से पहले ही इमरान सरकार की घर वापसी हो जाएगी और इसकी पहली झलक गुजरांवाला में मिलने वाली है. 16 अक्टूबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक विशाल जनसभा का आयोजन होने वाला है. इस जनसभा में शिरकत करने के लिए मरियम बड़ी रैली करते हुए गुजरांवाला पहुंचेंगी.

इमरान सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दलों ने मिलकर एक गठबंधन बना लिया है, गठबंधन का नाम PDM यानि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट है. ये गठबंधन तीन चरणों में आंदोलन करने वाला है और इसका पहला चरण गुजरांवाला में होगा. 16 अक्टूबर को गुजरांवाला में इमरान खान से इस्तीफा देने की मांग की जाएगी और साथ ही पाकिस्तान सरकार के कामकाज में सेना की दखलअंदाजी पर लगाम लगाने की आवाज बुलंद होगी.

scroll to top