Close

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्‍यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्‍यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। धमतरी के निजी अस्‍पताल में उन्‍हाेंने अंतिम सांस ली। मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर से विधायक थे। मनोज मंडावी के निधन की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई।

विधानसभा उपाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी का रविवार सुबह धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल बठेना में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे बीते कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की सुबह बठेना में भर्ती किया गया था, जहां उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

शुक्रवार को ही मनोज मंडावी अपने छोटे बेटे अमन मंडावी के प्रथम जिला आगमन पर साथ में रैली में शामिल थे। ऐसे में उनके निधन की खबर सुनकर सभी स्तब्ध है। वह अपने क्षेत्र के सबसे दमदार कद्दावर विधायक रहे।

 

मनोज मंडावी का जन्‍म 14 नवंबर 1964 को हुआ था। पहली बार 1998 में मध्‍य प्रदेश विधानसभा से सदस्‍य निर्वाचित हुए थे। दूसरी बार 2013 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए। 2018 में तीसरी बार भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे।

 

1998-2000  सदस्य- एस.सी., एस.टी., परिवहन, आदिवासी मंत्रणा समिति मध्यप्रदेश शासन

2000 – राज्यमंत्री गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, विधि विधायी, आवास, विमानन

– अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद

One Comment
scroll to top