Close

ED Raid: रायपुर, भिलाई और राजनांदगांव में अनाज और मेडिकल कारोबारी के यहां चल रही ED की छापेमारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। वहीं, आचार सहिता लगते ही प्रदेश में पुलिस और ईडी काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है। एक तरफ जहां गुड़े-बदमाशों को धर-दबोचा जा रहा है तो वहीं, दूसरी ओर छत्तीगसढ़ में लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। इसी बीच दुर्ग-भिलाई समेत राजनांदगांव में ईडी ने इन ठिकानों पर दबिश दी है।

सौरभ जायसवाल वार्ड 29 राहुल नगर राजनांदगांव , भरत रमानी मेडिकल कारोबारी ईडब्ल्यूएस 205 वैशाली नगर भिलाई, गिरीश सावलानी नेहरू नगर भिलाई , सुरेश कुकरेजा अनाज कारोबारी सुंदर नगर भिलाई , सुरेश घिंगानी संचालक घिंगानी फायर वर्क्स कारोबारी पदुमनगर और विकास बत्रा संचालक दूल्हे राजा ग्रुप के बाबा दीप सिंह नगर भिलाई स्थित घर समेत चौहान टावर, रिसाली और पुलगांव स्थित शोरूम पर भी दबिश है।

भिलाई के साथ राजनांदगांव में भी ED ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक रेड सौरभ जायसवाल के ठिकानों में पड़ी है. जिसका बड़ा व्यवसाय है. प्रदेश के कई जिलों में अपना व्यवसाय चला रहा है. छापेमारी के बाद अन्य कारोबारियों में हड़ताल मच गया है.

सूत्रों ने बताया सौरभ  जायसवाल मंत्री अमरजीत सिंह भगत के करीबी है. यानि सौरभ जायसवाल के यहां पड़ी रेड से मंत्री की मुश्किलें भी बढ़ गई है.

scroll to top