Close

20 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर और कोंडागांव में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Union Home Minister Amit Shah addresses the 'Hindu Gaurav Divas' programme organized on the death anniversary of BJP leader Kalyan Singh, in Aligarh | PTI

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो चुका है। जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां एक ओर कांग्रेस पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सत्ता वापसी के लिए पूरी जोर-आजमाइश कर रही है। चुनाव की तारीख घोषित होते ही चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे। वे पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान में राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया।

जिसके बाद अब फिर 20 अक्टूबर को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वे बस्तर संभाग के जगदलपुर और कोंडागांव का दौरान करेंगे। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर अब तैयारियां की जा रही है। आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में पहले चरणों पर 7 नवंबर को मतदान होगा। जिसके बाद दूसरे चरणों पर 60 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।

 

scroll to top