Close

नवा रायपुर में मवेशियों की धरपकड़ ठंडे बस्ते में , रास्ते में घूमने वाले मवेशी सड़क दुर्घटना की मुख्य वजह

रायपुर।नवा रायपुर में मवेशियों को पकड़ने में NRDA नाकाम साबित हो रहा हैं बता दे की पिछले दिनों से नयी राजधानी में मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं हैं रास्ते में मवेशियों के झुण्ड से आये दिन नयी राजधानी में दुर्घटना होते रहती हैं लेकिन इसे अभी तक से गंभीरता से नहीं लिया गया हैं.

कुछ दिनों पहले मुख्य सचिव द्वारा भी इस सम्बन्ध कई बैठके ली गयी लेकिन सभी बैठके फाइलों तक ही सिमित रह गयी सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे आवारा मवेशियों के धरपकड़ के लिए शासन ने सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मवेशियों को पकड़ने के बहुत से अभियान चलाये लेकिन ये अभियान कुछ दिनों तक ही चल पाए वही मवेशियों के मालिकों से 1 हजार जुमार्ने वसूली भी की गयी लेकिन इस नियम का कड़ाई से पालन न होने की वजह से भी पशु मालिक बेखौफ अपने मवेशियों को खुली सड़क पर छोड़ देते हैं जिससे की ये सड़क दुईघटना का शिकार बन जाते हैं

रायपुर में मवेशियों पर रेडियम लगाने तथा टेगिंग का भी कार्य किया गया लेकिंग नया रायपुर में तो ये प्रक्रिया की ही नहीं की गयी नयी राजधानी में कई ऐसे मोड़ और चौराहे हैं जिसमे की रोड का दूसरा हिस्सा दिखाई ही नहीं देता और वंही इन मवेशियों का जमावड़ा रहता हैं जिससे की तेज आ रही गाडियो की टक्कर लगातार इनसे होती रहती हैं और गंभीर दुर्घटना हो जाती हैं .

शासन द्वारा ये दावा किया गया था की आने वाले समय में उचित गोठनो और कांजी हाउस की व्यवस्था की जाएगी लेकिन ये भी सिर्फ सरकारी फाइल में दबके रह गयी हैं

नयी राजधानी में रोज़ सभी बड़े अधिकारियो का आना जाना होता हैं तो क्या इनपर इन सभी की नज़रे नहीं जाती या देखकर अनजान बना जा रहा हैं .शायद सभी यही सोच रहे हैं की शायद ये उनकी जिम्मेदारी नहीं । ये एक गंभीर और चिंता का विषय जिसे गंभीरता से लेने की शासन को आवश्कता हैं।

scroll to top