Close

करवा चौथ से पहले खरीदना चाह रहे हैं सोना? जानें आज के दाम

त्योहारी सीजन शुरू होते ही गोल्ड और सिल्वर के प्राइस में बढ़ोतरी देखी जाती है. हर कोई इन शुभ दिनों में सोना चांदी खरीदना चाहता है. करवा चौथ (Karwa chauth 2021), धनतेरस (Dhanteras 2021) और दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर गोल्ड की डिमांड काफी बढ़ जाती है. लेकिन इस फेस्टिव सीजन के बावजूद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा गोल्ड फ्यूचर 0.24 फीसदी की कमी साथ यानी 113 रुपये कम होकर 47,386 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमतों (Gold price Today) में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोना 47,490 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की है और यह 65,600 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

सोने के दाम बढ़ने की उम्मीद

कई मार्केट एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि दिवाली से दिसंबर तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. इस दौरान सोने की कीमतें 57 हजार से लेकर 60 हजार तक जा सकती हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी रह सकती है. इस दौरान चांदी की कीमतें 76,000 से 82,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है मार्केट में सोने-चांदी की ज्यादा डिमांड होना. लोग धनतेरस के मौके पर खासतौर से सोना और चांदी जरूर खरीदते हैं.

इस तरह अपने शहर के सोने के दाम पता करें

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,786 नए केस दर्ज, 231 की मौत

One Comment
scroll to top