Close

IPL 2020 : हार के बाद टीम पर भड़के KKR के कोच मैकुलम, दिया चौंकाने वाला बयान

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन के सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में महज 84 रन बनाए. आरसीबी ने इस लक्ष्य को बेहद ही आसानी से 13.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है. केकेआर के कोच ने माना है कि ऐसी परफॉर्मेंस से मनोबल टूट जाता है. हालांकि मैकुलम को अब भी टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीद है.

मैकुलम का मानना है कि 10 मैचों में इतने ही अंक के साथ आठ टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही नाइट राइडर्स की टीम फाइनल में जगह बना सकती है. मैकुलम ने कहा, ”हार से हमारा आत्मविश्वास थोड़ा प्रभावित होगा. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि हमारा मनोबल नहीं गिरे और साथ ही बात करनी होगी कि किस तरह हम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं.”

मैकुलम को टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ”लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमारी टीम फाइनल में जगह बना सकती है. हमें बस थोड़ा सुधार करना होगा.”

मैकुलम ने कहा, ”हम अब भी टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर हैं जो हमारे लिए भाग्यशाली है. किस्मत अब भी हमारे हाथ में है. हमें बस उन विभागों में बेहतर करना होगा जहां आज हम कमजोर थे और सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार करें.”

मैकुलम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और एकतरफा मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ उनके जज्बे में कमी थी.

बता दें कि केकेआर पर मिली इस जीत के साथ ही आरसीबी का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय हो गया है. आरसीबी 10 मैच में 7 जीत से 14 प्वाइंट हासिल कर चुकी है. टीम को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अब सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है

scroll to top