Close

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के तिमाही नतीजे घोषित

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कंपनी की आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपये थी.

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तीन गुना बढ़ा है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 2,844 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 990 करोड़ रुपये था.

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 33 प्रतिशत बढ़कर 17,481 करोड़ रुपये रही. 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी की आय 13,130 करोड़ रुपये थी.

scroll to top