Close

शाहरुख खान को कस्‍टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, भरने पड़े 6.83 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को कस्टम ने पर रोक लिया। एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख खान कल (शुक्रवार) की रात को शारजाह से वापस लौटे। लेकिन मुम्बई एयरपोर्ट के कस्टम ने उन्हें रोक लिया।

दरअसल उनके पास महंगी घड़ियों के कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। इन घड़ियों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी। कस्‍टम विभाग के अध‍िकारियों ने शाहरुख और उनकी पूरी टीम को न सिर्फ रोका, बल्‍क‍ि नियमों के उल्‍लंघन के आरोप में तकरीबन एक घंटे पूछताछ भी की।

बता दे की शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे थे। यहीं T-3 टर्मिनल पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे कस्टम्स ने उन्हें रोका था। शाहरुख ने एजेंसियों की कार्रवाई में सहयोग किया और पेनाल्टी की रकम चुकाई। शनिवार सुबह करीब 5 बजे कस्टम ड्यूटी भरने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

 

scroll to top