Close

वायु प्रदूषण की वजह से सोनिया गांधी के सीने में संक्रमण और अस्थमा बढ़ा, कुछ समय के लिए रह सकती हैं दिल्ली से दूर

दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से डॉक्टरों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सीने में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ने कुछ दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी से दूर रहने की सलाह दी है. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी कुछ दिनों के लिए गोवा या चेन्नई में रह सकती हैं. आज दोपहर सोनिया के दिल्ली से रवाना होने की संभावना है.

सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा भी जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि गत अगस्त महीने में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से सोनिया गांधी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. डॉक्टर उनके सीने में संक्रमण के लगातार बने रहने से चिंतित हैं. खासकर उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि दिल्ली में वायु प्रदषण की मौजूदा स्थिति उनकी सेहत के प्रतिकूल है.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण सोनिया के सीने में संक्रमण और अस्थमा बढ़ गया है और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी है. सोनिया गांधी ऐसे समय दिल्ली से बाहर जा रही है जब बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर से ही आत्मचिंतन की मांग उठ रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष 30 जुलाई को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं थीं जहां से कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. फिर 12 सितंबर को वह अपनी नियमित जांच के लिए विदेश गईं थीं और उनके साथ पुत्र राहुल गांधी भी गए थे. इस कारण दोनों संसद के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे.

scroll to top