मिलेजुले ग्लोबल संकेतों (Global Market) के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट हावी है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स 355.06 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 59,280.95 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 145.70 अंक यानी 0.82 फीसदी फिसल कर 17,619.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
ग्लोबल मार्केट में है मिलाजुला कारोबार
एशियन मार्केट की बात करें तो आज SGX Nifty, निक्केई, हैंगसैंग, जकारता और ताइवान सूचकांक में गिरावट हावी है. वहीं, अमेरिकी बाजारों की बात करें तो नैस्डैक में 0.40 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है और डाओ में गिरावट है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रही बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें गिरावट हावी है. आज इंडियन मार्केट में सभी सेक्टर लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी FMCG, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, निफ्टी रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सभी में बिकवाली जारी है.
भारती एयरटेल में तेजी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज सिर्फ 8 स्टॉक्स हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा 22 स्टॉक्स में बिकवाली है. तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो आज भारती एयरटेल 5.6 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर है. इसके अलावा पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, टीसीएस और सनफार्मा में भी तेजी है.
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट देखें तो रिलायंस 3.22 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स है. वहीं, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, टाइटन, एचसीएल टेक, एसबीआई, एळटी, HDFC Bank, HUL, NTPC, Infosys, HDFC, टाटा स्टील, ICICI Bank और नेस्ले में भी गिरावट हावी है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: अगर इतने दिन घर में नहीं रहेंगे तो रद्द हो जाएगा आवंटन, जानिए योजना से जुड़े बिल्कुल नए नियम
One Comment
Comments are closed.